CTET TET GK 7 CTET-TET-GK 1 / 352 अधिगम के प्रथम में अभिप्रेरण ? पुराने अधिगम से नए अधिगम को विभेदित करता है नए सीखने वालों में अधिगम के लिए रूचि का सृजन करता है सीखने वालों की स्मृति को तेज बनाता है एकदिशीय रूप से सोचने में सीखने वालों को प्रस्तुत करता है 2 / 352 किसी सामूहिक लक्ष्य की प्राप्ति के लिए नेतृत्व का होना आवश्यक है ? कह नहीं सकते हाँ कदापि नहीं प्रायः 3 / 352 शिक्षा के लिए सबसे अनुकूल है ? सामाजिक स्तरीकरण सामाजिक वर्ग जाति गतिशीलता 4 / 352 मानव विकास किन दोनों के योगदान का परिणाम है ? अभिभावक एवं अध्यापक का इनमें से कोई नहीं सामाजिक एवं सांस्कृतिक कारकों का वंशक्रम एवं वातावरण का 5 / 352 बच्चों के बौद्धिक विकास की चार विशिष्ट अवस्थाओं की पहचान की गई ? इनमें से कोई नहीं स्किनर द्वारा पियाजे द्वारा एरिकसन द्वारा 6 / 352 छात्रों में सहयोग की भावना को विकसित करने के शिक्षक को चाहिए कि वह ? सहयोग पर भाषण दें रचनात्मक कार्य दिखायें सहयोग पर चित्र दिखायें छात्रों से सामूहिक कार्य करायें 7 / 352 एक प्रभावी संसूचक के रूप में आप सबसे पहले निम्न कदमों में से किस पर विचार करेंगे ? संचार माध्यमों का चयन उपरोक्त में से कोई नहीं मूल्यांकन प्रक्रिया की योजना बनाना संसार के उद्देश्य निर्दिष्ट करना 8 / 352 मानव मन को प्रभावित करने वाला कारक है ? व्यक्ति की रुचियाँ उपरोक्त सभी अभिक्षमताएँ अभियोग्यताएँ व वातावरण 9 / 352 स्कूल के बाद अपने खाली समय में अध्यापक को क्या करना चाहिए ? दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करना चाहिए स्व-अध्ययन के द्वारा अपनी आय तथा ज्ञान को बढ़ाना चाहिए घर के काम में पत्नी का हाथ बंटाना चाहिए घर के काम में पत्नी का हाथ बंटाना चाहिए 10 / 352 शिक्षकों द्वारा प्राइवेट ट्यूशन करने के सन्दर्भ में आपका विचार है कि ? इस पर कोई रोक नहीं होनी चाहिए प्राइवेट ट्यूशन केवल विशेष परिस्थितियों में ही की जाए प्राइवेट ट्यूशन पर रोक लगा देनी चाहिए इसे कानून बनाकर दंडनीय कर देना चाहिए 11 / 352 एक छात्र प्रतिदिन आपके विषय के घण्टे को छोड़ देता है, तो आप ? उस तरफ कोई ध्यान नहीं देंगे छात्र को कड़ा दण्ड देंगे उसका कारण जानने का प्रयास करेंगे सोचेंगे कि अध्यापन में कहीं त्रुटि है, अतः सुधार करेंगे 12 / 352 यदि कोई शिशु अपने साथी को मारता-पीटता है, तो आप ? उसे दण्ड देंगी उसे मारने पीटने से मना करेंगें उसकी शिकायत प्रधानाचार्य से करेंगी कारण की पृष्ठभूमि को समझकर ऐसा प्रयास करेंगी कि वह आगे ऐसा न करे 13 / 352 निम्नलिखित में से कौन -कौन बाह्य प्रेरक है ? उपरोक्त सभी पुरस्कार व प्रशंसा दण्ड एवं आरोप सम्मान 14 / 352 भाषा सीखने का प्रभावी उपाय है ? अखबार पढ़ना पाठ्य पुस्तक पढ़ना वार्तालाप करना सहायक पुस्तकें पढ़ना 15 / 352 किसी विद्यार्थी की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता है ? सहभागिता ईमानदारी उत्तरदायित्व की अनुभूति आज्ञाकारिता 16 / 352 छात्रों को दंड देते समय अध्यापक के मन में क्या भावना होनी चाहिए ? छात्रों को पीड़ा पहुंचे दंड के भय से छात्र आइंदा गलती न करे छात्रों को अपने साथियों के सामने लज्जित होना पड़े छात्रों में सुधार पैदा हो 17 / 352 निम्नलिखित में से कौन-सी एक दृश्य-श्रव्य सामग्री है ? टेपरिकॉर्डर प्रोजेक्टर दूरदर्शन रेडियो 18 / 352 शिक्षण प्रक्रिया के अंग हैं ? उपरोक्त सभी शिक्षण के उद्देश्य शिक्षण का मूल्यांकन शिक्षण को सार्थक बनाने वाले ज्ञानानुभव 19 / 352 कुछ अध्यापक कक्षा में अनावश्यक व्याख्या करते हैं और व्ही बात बार-बार दुहराते हैं, यह ? कमजोर छात्रों के लिए आवश्यक है ये सभी संप्रेषण सिद्धांतों को न मानना है समय को नष्ट करना है 20 / 352 आपकी राय में सहयोगियों से अच्छे संबंध रखने के लिए आवश्यक है कि ? उनकी गलतियों पर धयान न दिया उनकी खुशामद करते रहना चाहिए उनके सामने उनकी प्रशंसा की जाये जाये उनके सुख-दुःख में हाथ बंटाया जाये 21 / 352 'यह कहना कि मैं अच्छी तरह कार्य नहीं कर सकूंगा' प्रतीक है ? विनम्रता की भावना अपने-आप की अक्षमता असफलता की भावना से प्रभावित अपनी संभावनाओं से अनभिज्ञता 22 / 352 बच्चों में अच्छा संस्कार डालने के लिए उन्हें ? स्नेहमय व्यवहार देना चाहिए यदा-कदा दंड भी देना चाहिए कान्वेंट स्कूल में पढ़ना चाहिए अच्छा वातावरण प्रदान करना चाहिए 23 / 352 आप अपने किस शिक्षक-सहयोगी को अपना हितैषी मानती हैं ? जो समय-कुसमय घर आकर वक्त बर्बाद करे जो समय-समय पर आपकी प्रशंसा एवं चापलूसी करे जो समय-समय पर आपकी रूचि का साहित्य लाकर दे तथा ज्ञान-चर्चा करे जो समय-समय पर आपके दुःख-दर्द बांटे 24 / 352 आपकी दृष्टि में छात्रों का अधिकतम मानसिक विकास होगा ? सांस्कृतिक गतिविधियों द्वारा शारीरिक परिश्रम द्वारा मानसिक कार्यों द्वारा अच्छे साहित्य द्वारा 25 / 352 एक शिक्षक के रूप में आप किस भावना को बढ़ाने में मदद करेंगे ? भेदभाव की भावना को ईर्ष्या की भावना को जाति-धर्म के नाम पर कोई भेदभाव नहीं हो एक-दूसरे की मदद करने की भावना हो 26 / 352 अध्यापक को सामजिक कार्यकलाप में हिस्सा लेना चाहिए ? बारम्बार कभी नहीं कभी-कभी केवल तभी जब आवश्यकता हो 27 / 352 किसी विषय का अध्यापन करने का तात्पर्य है ? उसे छात्रों के अनुभवों से जोड़ना विषय-वस्तु में तर्कसंगत सह-संबंध पैदा करना विषय-वस्तु का जीवन में प्रयोग विषय का सीखना रुचिकर बनाना 28 / 352 बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा किसमें दिखती है ? कक्षा में विचार-विमर्श द्वारा चित्रकारी व रंग भरने से उनकी उपलब्धियों पर उन्हें अंक देकर अलग हटकर सोचने की क्षमता 29 / 352 प्रतिभा सम्पन्न छात्र का स्वप्न सदैव एक शिक्षक बनने का होता है, इसके बारे में आपका मत है ? अनिश्चित अंशतः सही पूर्णतः सही गलत 30 / 352 कक्षा में एक छात्र सदैव भयग्रस्त रहता है, उसे निडर बनाने के लिए अध्यापक को चाहिए कि वह ? स्वयं रोज उसके साथ प्रेम करें इसकी सूचना प्रधानाचार्य को दे उसे न डरने की सलाह दे उसे दूसरे बच्चों के साथ खेलने को कहे 31 / 352 वह गुण जो शिक्षण में परमावश्यक है ? सांसारिक प्रवृत्ति निर्भरता एवं निर्णयात्मक आयोग्यताएँ अनुकूलन, धैर्य एवं सतर्कता प्रभुत्ववादी अभिवृत्ति 32 / 352 शिक्षक होने के नाते आपका हड़ताल के बारे में विचार है ? हड़ताल किसी समस्या का हल नहीं है इन पर सरकार को रोक लगानी चाहिए कभी-कभी हड़ताल आवश्यक होती है हड़ताल करना शिक्षक की गरिमा के खिलाफ है 33 / 352 विद्यालय से विद्यार्थियों को भाग जाने का कारण है ? कक्षा शिक्षण में रूचि का अभाव समस्या के प्रति शिक्षकों की निर्दय अभिवृत्ति विद्यार्थियों में अध्ययन में रूचि का अभाव विद्यार्थियों को दंड नहीं देना 34 / 352 एक कक्षा में पढ़ने वाले सभी बच्चों की उपलब्धि एक समान नहीं होती है क्योंकि ? उनमें श्रम और एकाग्रता का अंतर् होता है। वे लगन से नहीं पढ़ते हैं सभी की योग्यता अलग-अलग होती है अध्यापक ठीक से नहीं पढ़ाते है 35 / 352 बच्चों में मौलिक चिन्तन की शक्ति ? विकसित की जा सकती है जन्मजात होती है A और B दोनों स्वअध्ययन से बढ़ती है 36 / 352 सकारात्मक दंड का निम्न में से कौन-सा उदाहरण है ? मित्रों के साथ समय बरबाद करना मित्रों के द्वारा उपहास ये सभी मीनमेख निकालना बंद करना 37 / 352 सम्प्रेषण कौशल अर्जित किया जा सकता है, कथन है ? अव्यावहारिक असम्भव सत्य असत्य 38 / 352 एक शिक्षिका के रूप में उसी का चयन होना चाहिए जिसमें ? शिक्षिका बनने की शैक्षिक योग्यता हो बच्चों को नियंत्रण करने की योग्यता हो शिक्षण की अभिरुचि हो शिक्षिका बनने की रूचि हो 39 / 352 आप देखते हैं कि एक छात्र बुद्धिमान है, आप ? वह जैसे अधिक प्रगति कर सके उस तरह उसे अनुप्रेरित करेंगे उसके अभिभावकों को सूचित करेंगे कि वह बुद्धिमान है उसके साथ संतुष्ट रहेंगे उसे अतिरिक्त गृहकार्य नहीं देंगे 40 / 352 मनोविज्ञान को शुद्ध विज्ञान माना है ? एण्डरसन ने स्टाउट ने जेम्स ड्रैवर ने स्टीफन ने 41 / 352 . निम्नलिखित में से किस अवस्था में बच्चे अपने समवयस्क समूह के सक्रिय सदस्य हो जाते हैं ? बाल्यावस्था किशोरावस्था पूर्व बाल्यावस्था प्रौढ़ावस्था 42 / 352 सामान्य बुद्धि बालक प्रायः किस अवस्था में बोलना सीख जाते हैं ? 34 माह 51 माह 16 माह 11 माह 43 / 352 शिक्षा का संबंध है ? कक्षा पर्यावरण व वातावरण से उपरोक्त सभी से शिक्षार्थी व शिक्षक से शिक्षा के उद्देश्यों से 44 / 352 अपने विद्यार्थियों को समझने के लिए एक शिक्षक में अच्छी जानकारी होनी चाहिए ? विषय वस्तु के प्रति विद्यार्थियों के मत का बाल मनोविज्ञान का बच्चों को समझने की प्रवृत्ति का ये सभी 45 / 352 अध्यापन सामग्री का चयन मुख्यतः किसके द्वारा किया जाना चाहिए ? स्कूल परिषद द्वारा अध्यापकों द्वारा प्रधानाचार्य द्वारा विक्रय प्रतिनिधि द्वारा 46 / 352 आजकल विद्यालय निम्नलिखित लक्ष्य को पूरा कर पाने में असमर्थ है ? छात्रों में विश्वबंधुत्व की भावना छात्रों में परीक्षाओं के प्रति ईमानदारी छात्रों में व्यावसायिक कुशलताओं की वृद्धि छात्रों में नैतिक मूल्यों का विकास 47 / 352 एक नेता के रूप में शिक्षक का कक्षा में व्यवहार होना चाहिए ? उत्साहपूर्ण नीरसतापूर्ण नकारात्मक कठोरतापूर्ण 48 / 352 एक छात्र ने आपके प्रश्न का जो उत्तर दिया वह पाठ्य पुस्तक में नहीं नहीं है, आप ? उसका मजाक बनायेंगे उस उत्तर को नहीं मानेंगे उसे शरारती छात्र समझेंगे उत्तर को स्पष्ट करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे 49 / 352 यदि आपको अधिकार मिल जाये तो सर्वप्रथम आप करना चाहेंगे ? सबके लिये धन की व्यवस्था गाँव-गाँव में कुटीर उद्योग लगवाना सामाजिक वानिकी योजना अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा 50 / 352 निःशक्त बालकों की शिक्षा के लिए प्रावधान किया जा सकता है ? मुख्य धारा में डालकर इनमें से कोई नहीं समाकलन द्वारा समावेशित शिक्षा द्वारा 51 / 352 मनोविज्ञान ? चेतना का विज्ञान है आत्मा का विज्ञान है उपरोक्त सभी मन का विज्ञान है 52 / 352 विद्यालय में सम्पन्न होने वाली मानवीय अंतर्प्रक्रियाएँ कही जाती हैं ? सामाजिक गतिशीलता सामाजिक दशा सामजिक तंत्र सामाजिक पदानुक्रमिकता 53 / 352 अनौपचारिक शिक्षा ? कोई निश्चित पाठ्यक्रम नहीं होता है परिवार, समुदाय एवं धर्म आदि के माध्यम से प्रदान की जाती है ज्ञान प्राप्ति के लिए अभिप्रेरित नहीं होती है किसी संगठित अभिकरण के द्वारा व्यवस्थित की जाती है 54 / 352 शिक्षण प्रशिक्षण का मूलभूत उद्देश्य है ? शिक्षकों की बढ़ती मांग की पूर्ति करना छात्रों को पहचाने की योग्यता विकसित करना शिक्षकों में आवश्यक कौशल विकसित करना इनमें से कोई नहीं 55 / 352 संकल्प शक्ति के कितने अंग हैं ? दो तीन छः चार 56 / 352 खेल माध्यम से शिक्षा क्या है ? समूह प्रवृत्ति को दबाती है मनोवैज्ञानिक है रचनात्मक प्रवृत्ति को दबाती है अमनोवैज्ञानिक है 57 / 352 बालिका शिक्षा को महत्ता देना उचित है, कारण ? अतीत में बालिकाओं को बुरी तरह से विभेदित किया जाता था बालिकाएँ बालकों से अल्पसंख्यक हैं किसी सामाजिक परिवर्तन के नेतृत्व में केवल बालिकाएँ समर्थ हैं ? बालिकाएँ बालकों से अधिक बुद्धिमती हैं 58 / 352 शिक्षा मनोविज्ञान एक विज्ञान है ? शैक्षिक सिद्धान्तों का मानव सिद्धान्तों का मानव की व्यक्तिगत विभिन्नताओं का मानव व्यवहार का 59 / 352 आपके विचार से मूक-बधिरों को शिक्षित किया जाना ? एक कठिन एवं चुनौतीपूर्ण कार्य है प्रजातंत्र की स्वस्थ निशानी है हमारी जिम्मेदारी नहीं है व्यर्थ में घन की बर्बादी है 60 / 352 खेल समूहों से बालक सीखते हैं ? सहयोग संघर्ष ये सभी प्रतियोगिता 61 / 352 समायोजन नहीं कर पाने का कारण है ? द्वंद्व उपरोक्त सभी कुंठा तनाव 62 / 352 विशेष रूप से प्राथमिक स्तर पर विद्यार्थियों की सीखने सम्बन्धी समस्याओं को संबोधित करने का सबसे बेहतर तरीका है ? महँगी और चमकदार सहायक सामग्री का प्रयोग करना अक्षमता के अनुरूप विभिन्न शिक्षण-पद्धतियों का प्रयोग करना कहानी-कथन पद्धति का प्रयोग करना सरल और रोचक पाठ्य-पुस्तकों का प्रयोग करना 63 / 352 यदि बच्चे प्रतिदिन विद्यालय जाने में आनाकानी करते हैं, तो आप ? उनके कारण को जानकार उसे दूर करने का उपाय करेंगी उनके माता-पिता को समझायेंगी प्रधानाध्यापिका से शिकायत करेंगी उन्हें डांट कर भेजेंगी 64 / 352 श्रव्य-दृश्य सामग्री हैं ? स्वयं में साध्य नहीं है शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया की रुचिपूर्ण बनाने वाली छात्र की विषय-वस्तु को उत्तम ढंग से समझने के लिए उपाय नहीं करती हैं शिक्षण की सहायक सामग्री नहीं हैं 65 / 352 व्यक्ति के मूल प्रवृत्ति से संबंधित रूचि कहलाती है ? उपरोक्त सभी अर्जित रूचि जन्मजात रूचि शैक्षिक रूचि 66 / 352 के क्षेत्र में पाठ्यचर्या शब्दावली किस की ओर संकेत करती है ? कक्षा में प्रयुक्त की जाने वाली पाठ्य सामग्री विद्यालय का संपूर्ण कार्यक्रम जिसमें विद्यार्थी प्रतिदिन अनुभव प्राप्त करते हैं -पद्धति एवं पढ़ाई जाने वाली विषय-वस्तु मूल्यांकन-प्रक्रिया 67 / 352 प्रतिभाशाली होने का संकेत निम्न में से कौन नहीं है ? अभिव्यक्ति में अनूठापन कुतूहल दूसरों के साथ लड़ना विचारों में सृजनात्मकता 68 / 352 छात्र केन्द्रित शिक्षण का आशय है ? सभी छात्रों को निःशुल्क शिक्षा देना शिक्षण में छात्रों का पूर्ण सहयोग लेना छात्रों को मनमानी करने की छूट देना प्रत्येक छात्र की आवश्यकता का ध्यान रखना 69 / 352 बालक के निजी व्यवहार का अंकन करने में कौन-सी विधि सहायक होती है ? नियंत्रण निरीक्षण विधि चिकित्सालय विधि मनोभौतिक विधि आत्मनिष्ठा अंकन विधि 70 / 352 सम्प्रेषण कला में सभी में दक्षता समान रूप से पाई जाती है ? नहीं हाँ कभी-कभी सम्भवतः 71 / 352 सांख्यिकी है ? उपरोक्त में से कोई नहीं कला कला व विज्ञान दोनों विज्ञान 72 / 352 छात्रों को अपना अधिकतम विकास करने में सहयता देने के लिए ? निर्देशन की आवश्यकता पड़ती है उपरोक्त में से कोई नहीं समायोजना की आवश्यकता पड़ती है परामर्श की आवश्यकता पड़ती है 73 / 352 छात्रों में अनुशासनहीनता के निराकरण का श्रेठ उपाय है ? छात्रों में भयमुक्त वातावरण बनाना छात्रों से सीधे सम्पर्क स्थापित कर अनुशासनहीनता के कारणों को मालूम करना छात्रों को कठोरता से दण्डित करना छात्रों की समस्याओं से अवगत होना 74 / 352 एक शिक्षक की दृष्टि से विद्यालय में छात्र-संघ संगठन के बारे में आपकी धारणा है ? छात्रों का समय नष्ट होता है अध्यापकों पर कार्य भार बढ़ता है छात्रों में नेतृत्व की भावना का विकास होता है छात्रों में अनुशासनहीनता पनपती है 75 / 352 शिक्षण प्रणाली कैसी होनी चाहिए ? बाल-केंद्रित उपर्युक्त में से कोई नहीं शिक्षण-छात्र केंद्रित मूल्य-केंद्रित 76 / 352 एक सामान्य 12 वर्ष उम्र के बच्चे में सबसे अधिक होना संभव है ? समकक्षी के अनुमोदन के लिए बेचैनी वयस्कों को खुश करने के बारे में दुश्चिन्ता की अनुभूति कुल प्रेरक समन्वय में कठिनाई अब और यहाँ में उसकी रुचियों को सीमित करना 77 / 352 मताधिकार की आयु कम हो जाने पर शिक्षार्थियों में चेतना ? कोई प्रभाव नहीं बढ़ी है घटी है बहुत घटी है 78 / 352 बाल मनोविज्ञान की सहायता से शिक्षक किस बात का ज्ञान प्राप्त कर सकता है ? उपरोक्त तीनों छात्रों की क्षमता छात्रों का चेतन और अचेतन व्यवहार छात्रों की अभिरुचि 79 / 352 किस किस्म के प्रश्न को आप सबसे अधिक प्रबोधक मानते हैं ? जो सीधा सटीक हो जो बच्चों का ध्यान आकृष्ट करे जो अगली परीक्षा में आने वाला जो समस्या प्रधान हो और हल ढूंढने को प्रेरित करे 80 / 352 कक्षा में मंद गति से सीखने वाले छात्र के सुधार हेतु आप ? उसे परिश्रम से पढ़ने को कहेंगे किसी विशेषज्ञ से संपर्क कर राय लेने को कहेंगे उसे पढ़ाई छोड़ने की सलाह देंगे अभिभावक को उसकी धीमी प्रगति से परिचित कराएंगे 81 / 352 कक्षा में अच्छे वातावरण के लिए आवश्यक है कि ? छात्र शांति से बैठे रहे छात्र शिक्षक से भयभीत रहें अध्यापक एवं छात्रों के मध्य सौहार्द्रपूर्ण संबंध हो छात्रों का मनोरंजन होता रहे 82 / 352 आजकल शिक्षा के गिरते स्तर का मुख्य कारण है ? अध्यापिकाओं की अपने उत्तरदायित्व के प्रति उदासीनता राजनीतिक हस्तक्षेप छात्राओं की अनुशासनहीनता अभिभावकों की विद्यालय कार्यों के प्रति उदासीनता 83 / 352 सूचनाओं एवं ज्ञान की प्राप्ति है ? सीखने की योग्यता स्मृति में लाने की योग्यता समायोजना की योग्यता इनमें से कोई नहीं 84 / 352 वह स्तर जिसमें बच्चा किसी वस्तु एवं घटना के बारे में तार्किक रूप से सोचना शुरू करता है, कहा जाता है ? मूर्त क्रियात्मक अवस्था औपचारिक क्रियात्मक अवस्था संवेदन प्रणोद अवस्था पूर्व क्रियात्मक अवस्था 85 / 352 हकलाने वाले छात्र के प्रति आप का क्या रवैया होगा ? उसके साथ सहानुभूतिपूर्ण रवैया रखना उसे उचित शिक्षण सामग्री की सहायता से पढ़ाया जायेगा यह समझना कि ऐसे लोगों को पढ़ाना बेकार है उपरोक्त में से कोई नहीं 86 / 352 विद्यालय में पर्यावरण शिक्षा से आपका अभिप्राय है ? छात्रों पर अतिरिक्त बोझ डालना छात्रों में पर्यावरण का ज्ञान हो जाये पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सके छात्रों का मनोरंजन हो 87 / 352 आपका अपनी आंतरिक भावनाओं के विषय में तभी बात करते हैं, जब ? कोई स्नेह से बात करता है आप भावावेश में होते हैं यह आवश्यक हो जाता है आपको बाध्य किया जाता है 88 / 352 एक अच्छे विद्यालय के लिए आवश्यक है कि वह स्थित हो ? ग्रामीण क्षेत्र में शहर के मध्य में एकांत में कहीं भी 89 / 352 भाषा विकास के विभिन्न अंग कौन-से हैं ? अक्षर ज्ञान ध्वनि पैदा करके भाषा बोलना उपरोक्त सभी सुनकर भाषा समझना 90 / 352 भारत सरकार की शिक्षा-नीति शिक्षा को मानती है ? व्यय आमदनी का साधन उपभोक्ता सामग्री पूंजी निवेश 91 / 352 कक्षा में छात्र पढ़ाई में रूचि नहीं ले रहे हैं, ऐसी स्थिति में आप क्या करेंगे ? कहानियां सुनाएँगे कक्षा छोड़ देंगे उपर्युक्त में से कोई नहीं रुचिपूर्ण शिक्षण विधि का प्रयोग करेंगे 92 / 352 मैं अपना मित्र उन्हें बनाना पसंद करता हूँ जो ? परिस्थितियों से समायोजन कर सकने में समर्थ हों बड़ी पहुंच वाले हों प्रधानाचार्य के अधिक निकट हो भाग्यशाली हों 93 / 352 शुभ या अशुभ अवसरों पर दूसरों के घर जाकर आप ? समय के अनुसार कुछ कहेंगी दूसरों की बात सुनेंगी अपनी बात कहेंगी खामोश रहेंगी 94 / 352 आप अपनी कक्षा में बीड़ी पीने वाले कुछ छात्र पाते हैं, एक अध्यापक के रूप में आप ? उन्हें तम्बाकू की बुराइयां बतायेंगे उन्हें दण्ड देनें उनके माता-पिता को सूचित करेंगे अन्य छात्रों के समझ उनका अपमान करेंगे 95 / 352 पूर्व प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा का आधार होना चाहिए ? खेल-विधि प्रयोगशाला विधि भाषण विधि पाठ्य पुस्तक विधि 96 / 352 छात्र अधिकतम अध्ययनशील बनें इसके लिए चाहिए ? लेखनकार्य अधिक हो उनमें रूचि जागृत हो कक्षाकार्य अधिक हो गृहकार्य अधिक हो 97 / 352 दूरदर्शन के वे कार्यक्रम मुझे अच्छे लगते हैं, जिनमें होता है ? भक्ति सीरियल हास्य प्रोग्राम रुचिकर और उपयोगी ज्ञान इनमें से कोई नहीं 98 / 352 प्रभावशाली शिक्षण के लिए अध्यापिका में होना आवश्यक है ? सभी विषयों का ज्ञान भड़कीले वस्त्र कठोर नियंत्रण की योग्यता पढ़ाने की अच्छी विधि 99 / 352 विद्यालय एक संस्था है जिसका कार्य है ? आर्थिक आधार पर स्तरीकरण करना धार्मिक आधार पर स्तरीकरण करना समाजीकरण करना सामजिक दूरी स्थापित करना 100 / 352 एक शिक्षक विद्यार्थियों में सामाजिक मूल्यों को विकसित कर सकता है ? महान व्यक्तियों के बारे में बोलकर उन्हें अच्छी कहानियां सुनाकर आदर्श रूप से बर्ताव कर अनुशासन की अनुभूति को विकसित कर 101 / 352 निम्न में किसने कहा है कि शिशु अपने एवं अपने संसार के बारे में अधिकांश बातें खेल के माध्यम से सीखता है ? क्रो एवं क्रो गेसल जॉन डीवी स्ट्रेंग 102 / 352 अच्छा शिक्षण प्रकार्य है ? उच्च शिक्षण योग्यताओं एवं विधियों का प्रधानाचार्य के अच्छे नेतृत्व का शिक्षण व्यवसाय के प्रति ईमानदारी और निष्ठा का शिक्षकों की विद्वता के उच्च स्तर का 103 / 352 निम्नलिखित में से कौन-सी समस्या शारीरिक दृष्टि से विकलांग बच्चे की होगी ? अक्सर गैरहाजिरी की A और B दोनों विशेष सवारी की पाठ्यक्रम की तयारी की 104 / 352 यदि आपको अन्तः सेवा प्रशिक्षण के लिए कहीं भेजा जाये तो आप वहां ? अनुभवी अध्यापकों के अनुभव सीखेंगे नयी-नयी शिक्षण विधियां सीखेंगे ये सभी शिक्षकों से अपना सम्पर्क बढ़ायेंगे 105 / 352 एक प्रखर बुद्धि बालक यदि कक्षा में अनुशासनहीन हो रहा है, तो आप क्या करेंगे ? उसको आप दंड देंगे उसके अभिभावक से शिकायत करेंगे उसकी समस्या को समझने का प्रयास करेंगे उसकी समस्या को समझने का प्रयास करेंगे 106 / 352 जटिल वाक्य तथा नकारात्मक भाषा विचार सम्प्रेषण को बनाते हैं ? प्रभावी सरल अप्रभावी कठिन 107 / 352 मंद बुद्धि बालकों की विशेषता नहीं है ? अमूर्त चिंतन का अभाव मौलिकता शारीरिक दोष सीखने की मंद गति 108 / 352 एक प्रखर बुद्धि बालक कक्षा में अनुशासनहीन हो रहा है, तो ? उसके अभिवावकों को सूचित करना चाहिए उसे आवश्यक परामर्श दिया जाना चाहिए उस पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए उसकी समस्या को समझना चाहिए 109 / 352 हमारा मस्तिष्क हमारी समस्त शारीरिक एवं मानसिक क्रियाओं को नियंत्रित करता है ? हाँ कभी-नहीं सम्भवतः कभी-कभी 110 / 352 व्यक्ति की वह दशा है जो किसी निश्चित उद्येश्य पूर्ति के लिए निश्चित व्यवहार स्पष्ट करती है ? अधिगम स्व-धारणा अभिप्रेरक आदत 111 / 352 सड़क पर चलते समय आप देखते हैं कि दो व्यक्ति परस्पर झगड़ रहे हैं तब आप ? तुरंत पुलिस को इसकी सूचना देंगे चुपचाप सिर झुकाकर अपने रास्ते पर आगे खिसक लेंगे झगड़ने वाले व्यक्तियों को समझाने की लगातार कोशिस करेंगे सड़क पर चलते राहगीरों को रोककर झगड़ने वाले व्यक्तियों के झगड़े को समाप्त करेंगे 112 / 352 आपके घर में मेहमान आने पर ? आप उदासीनता दिखाएंगे आप अपनी सामर्थ्य से बढ़कर दिखावा करेंगे आप क्रोधित होंगे आप यथाशक्ति उचित सत्कार करेंगे 113 / 352 दुनिया के बारे में अपनी समझ का सृजन करते हैं, इसका श्रेय किसको जाता है ? इनमें से कोई नहीं स्किनर पैवलॉव पियाजे 114 / 352 शिक्षण कार्य में दैनिक जीवन की घटनाओं का समावेश कर देने से ? अध्यापक को विषय ज्ञान की आवश्यकता नहीं पड़ती है शिक्षण रुचिकर, सरल और उपयोगी हो जाता है कक्षा में शांति बनी रहती है छात्र प्रसन्न रहते हैं 115 / 352 प्राथमिक कक्षाओं में प्रायः सम्प्रेषण होना चाहिए ? अंग्रेजी में मातृभाषा में विदेशी भाषा में राष्ट्रभाषा में 116 / 352 वर्तमान में किस प्रकार की शिक्षा छात्रों तथा समाज के लिए लाभप्रद है ? नैतिक मूल्यों को उजागर करनेवाली धार्मिक शिक्षा रोजगार परक व्यावसायिक शिक्षा प्रौद्योगिक का ज्ञान देने वाली शिक्षा विशेषज्ञता प्रदान करने वाली शिक्षा 117 / 352 वह कौन-सा कथन है जहाँ बच्चे के संज्ञानात्मक विकास को सबसे बेहतर तरीके से परिभाषित किया जा सकता है ? खेल का मैदान विद्यालय एवं कक्षा पर्यावरण सभागार घर 118 / 352 शिक्षा के क्षेत्र में आप उपयुक्त एवं योग्य व्यक्तियों को किस प्रकार प्रेरित करेंगे ? उन्हें उपयुक्त पद देकर प्रशंसा द्वारा शोध, प्रोत्साहन एवं पुरस्कार देकर अच्छे वेतन द्वारा 119 / 352 जब आपका विद्यार्थी अच्छा निष्पादन करता है तो आप ? उसकी सराहना करेंगे चुप रहेंगे अपनी प्रसन्नता व्यक्त करेंगे ईर्ष्या का अनुभव करेंगे 120 / 352 बचपन का सांप्रतिक दृष्टिकोण की मान्यता है ? बच्चों को युवा प्राप्तवयस्कों के रूप में सबसे अच्छा माना जाता है बचपन आधारिक रूप से प्रतीक्षा अवधि है बचपन वृद्धि एवं परिवर्तन की एक अनूठी अवधि है बहुत तरीके से बच्चे प्राप्त वयस्कों के बराबर होते हैं 121 / 352 अध्यापक का मुख्य कार्य होता है ? ज्ञान को बढ़ाना अपने विद्यार्थियों में से अच्छे नागरिक तैयार करना निहित सिलेबस पूरा करना स्कूल में राजनीति करना 122 / 352 विद्यालय में शारीरिक दण्ड के संबंध में मेरा मत है, कि इसे ? प्राथना-स्थल पर दिया जाना चाहिए कक्षा में दिया जाना चाहिए कभी नहीं दिया जाना चाहिए अपरिहार्य स्थितियों में ही दिया जाना चाहिए 123 / 352 अंतर्मुखी व्यक्तित्व संबंधी मत को निम्न में से किस मत के तहत रखा जा सकता है ? भौतिक कार्यों में स्वयं अपने में अन्य व्यक्तियों में सामाजिक कार्यों में 124 / 352 'विकास कभी न समाप्त होने वाली प्रक्रिया है' यह विचार किससे सम्बन्धित है ? अंतः सम्बन्ध का सिद्धांत निरंतरता का सिद्धांत एकीकरण का सिद्धांत अन्तःक्रिया का सिद्धांत 125 / 352 छात्रों द्वारा छात्रसंघ के चुनाव कराने का दबाव पड़ने पर प्राचार्य के रूप में आप करेंगें ? उनकी समस्याओं को जान कर समाधान का प्रयास करेंगें चुनाव नहीं होने देंगें इनमें से कोई नहीं तटस्थ रहेंगे 126 / 352 वृद्धि और विकास हैं ? एक-दूसरे के पूरक एक-दूसरे के समान एक-दूसरे के विरोधी इनमें से कोई नहीं 127 / 352 हमारी शिक्षा-प्रणाली तथा उसके गिरते स्तर में सुधार न होने का कारण है ? जवाबदेही की भावना का अभाव योग्य अध्यापकों का चयन न होना शिक्षा के प्रति सरकारी तन्त्र की उदासीनता ये सभी 128 / 352 महात्मा गाँधी स्वतंत्रता संग्राम में जिस गन के कारण देश के नेता बने वह था ? दृढ संकल्प शक्ति इनमें से कोई नहीं सुंदर व्यक्तित्व अंग्रेजों की विरोधी भावना 129 / 352 पाठ्यचर्या के निर्माण में मुख्य रूप से किस बात का ध्यान रखा जाता है ? पाठ्य-सामग्री का शिक्षण विधियों का शिक्षा के उद्देश्यों का छात्रों के परिवेश का 130 / 352 कमजोर विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर को आप कैसे ऊपर उठाएगें ? ) अतिरिक्त समय देकर प्रधानाचार्य को सूचना देकर अभिभावकों को सूचना देकर अच्छे विद्यार्थियों की सहायता से 131 / 352 मानवीय मूल्यों जो प्रकृति में सार्वत्रिक है, के विकास का अर्थ है ? अंगीकरण अनुकरण अभिव्यक्ति मतारोपण 132 / 352 समन्वित शिक्षा की सफलता निर्भर करता है ? पाठ्यपुस्तकों की उत्कृष्टता पर समुदाय के समर्थन पर शिक्षण अधिगम वस्तु की गुणवत्ता पर शिक्षकों में अभिवृत्तिगत परिवर्तन पर 133 / 352 छात्रों में श्रम के महत्त्व के विकास हेतु ? छात्रों को समय-समय पर श्रम करने का अवसर देना चाहिए शिक्षक को स्वयं श्रम करना चाहिए छात्रों को श्रमजीवी लोगों के उदाहरण देने चाहिए इनमें से कोई नहीं 134 / 352 आप खाली समय बिताना चाहेंगी ? गपशप में स्वाध्याय में भजन-कीर्तन में सैर-सपाटे में 135 / 352 शिक्षण कार्य के लिए निम्नलिखित में से कौन सबसे अधिक निर्णायक है ? अधिगम को प्रभावी बनाना छात्रों के साथ संप्रेषण ज्ञान देना कक्षा का संप्रबन्धन 136 / 352 हमारा मस्तिष्क हमारी समस्त शारीरिक एवं मानसिक क्रियाओं को नियंत्रित करता है ? सम्भवतः हाँ कभी-नहीं कभी-कभी 137 / 352 छात्रों के विकास में सर्वाधिक भूमिका होती है ? अच्छी पुस्तकों की समर्पित शिक्षक की इनमें से कोई नहीं विशाल क्रीड़ास्थल की 138 / 352 निम्न में कौन-सा कथन सत्य नहीं है ? शिक्षक जन्मजात होते हैं शिक्षण एक कला है शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा सकता है उपरोक्त सभी 139 / 352 मूल्यांकन का क्षेत्र है ? संकुचित व्यापक असीमित सीमित 140 / 352 आपके विचार में चिन्तन शक्ति विकसित करने का क्या उपाय है ? छात्रों में स्व-अध्ययन की आदत का विकास किया जाये छात्रों को समस्या समाधान विधि से पढ़ाया जाये ये सभी छात्रों में स्व-अध्ययन की आदत का विकास किया जाये 141 / 352 निम्नलिखित में से कौन-सी बात कौशल सीखने की एक प्रावस्था नहीं हो सकती है ? कल्पना संविधि अभ्यास भेंद -बोध 142 / 352 एक अध्यापक के आत्मविश्वास का प्रतीक है ? कृत्रिम व्यवहार निरंकुशता का प्रचार-प्रसार विषयवस्तु पर सम्पूर्ण अधिकार छात्रों से लाड़-प्यार 143 / 352 व्यक्तित्व का कुसमायोजन प्रकट होता है ? झगड़ालू प्रवृत्तियों में पलायनवादी प्रवृत्तियों में उपरोक्त सभी में आक्रमणकारी के रूप में 144 / 352 किसी कठिन समस्या का हल अच्छी तरह निकलने के लिए आवश्यक है ? सव-प्रयत्न माता-पिता की सहायता अध्यापक की सहायता साथियों की सहायता 145 / 352 बच्चों में संवेगात्मक समायोजना प्रभावी होता है ?कक्षा शिक्षण में व्यक्तित्व निर्माण में ये सभी कक्षा शिक्षण में अनुशाशन में 146 / 352 छात्रों में आपराधिक प्रवृत्ति एवं युवा अपराधिता का प्रमुख कारण है ? कुसमायोजन आवश्यकताओं की पूर्ति न होना ये सभी मानसिक मन्दता 147 / 352 यदि शिक्षक में न्याय और निष्पक्षता का गुण न हो तो इसका क्या परिणाम होता है ? इससे छात्रों का हित नहीं हो पाता शिक्षक निरंकुश बन जाता है इससे शिक्षक विश्वास खो देता है और उसे सम्मान भी नहीं मिलता शिक्षक की आत्मा मर जाती है 148 / 352 शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 में एक अध्यापक के लिए न्यूनतम कार्य घंटे प्रति सप्ताह निर्धारित किये गये हैं ? 50 घंटे 55 घंटे 45 घंटे 40 घंटे 149 / 352 प्रकृति एवं पर्यावरण का संबंध है ? आनुवंशिकता एवं पर्यावरण से शारीरिक बनावट एवं पर्यावरण से स्वभाव एवं चरित्र से आंतरिक एवं बाह्य पर्यावरण से 150 / 352 मनोचित्रण का संदर्भ है ? जोखिम भरे कार्य के लिए कर्म योजना अर्थ ग्राह्यता को बढ़ाने का एक तकनीक मन का चित्र खींचना मन के प्रकार्य का अन्वेषण 151 / 352 यदि आप कोई त्रुटि करते हैं, तो आप ? अपनी त्रुटि स्वीकार कर क्षमा मांग लेंगे दोबारा त्रुटि नहीं करेंगे उसकी परवाह नहीं करेंगे अन्य लोगों के दबाव में त्रुटि स्वीकार करेंगे 152 / 352 शिक्षा का माध्यम ऐसी भाषा को बनाना चाहिए ? जिस पर जन साधारण का आधिपत्य हो जिसमें अच्छा सादृश्य उपलब्ध हो जो समृद्ध हो जो बाद में नौकरी के लिए उपयोगी हो 153 / 352 शिक्षा संस्कृति का परिरक्षण ही नहीं करती वरन उसको ? परिभाषित भी करती है लोकरंजक भी बनाती है आध्यात्मिक भी बनाती है समृद्ध भी बनाती है 154 / 352 निःशक्त बालकों की शिक्षा के लिए प्रावधान किया जा सकता है ? समाकलन द्वारा इनमें से कोई नहीं समावेशित शिक्षा द्वारा मुख्य धारा में डालकर 155 / 352 शैशवावस्था में बालक में पाया जाता है ? अनुकरण करना उपरोक्त सभी सहयोग लेना आश्रितता 156 / 352 आज भी अध्यापक को समाज में श्रेठ स्थान प्राप्त है क्योंकि वह होता है ? निजहित समर्पित समाज-समर्पित राष्ट्र-समर्पित ज्ञान-भण्डार 157 / 352 निम्न में से कौन-सा बाल विकास को प्रेरित करने वाला कारक नहीं है ? इनमें से कोई नहीं बुद्धि पोषण परिपक्वता 158 / 352 नेता अपने समुदाय का होता है ? शोषक इनमें से कोई नहीं प्रतिनिधि स्वामी 159 / 352 विद्यालय में योग-शिक्षा के संदर्भ में आपका विचार है कि ? इससे छात्रों का मन-मस्तिष्क सबल होगा यह मनोरंजन का साधन है कोई लाभ नहीं होगा इससे छात्रों के शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार होगा 160 / 352 शिक्षा की खेल विधि का अर्थ है ? खेल की शिक्षा खेल क्रियाओं द्वारा मनोरंजन खेल क्रियाओं द्वारा शिक्षा क्रियाशीलता पर जोर 161 / 352 किस विद्वान ने सीखने के पांच चरण बताए थे ? प्लेटो कमीनियस फ्रोबेल हर्बर्ट 162 / 352 यदि एक छात्र प्रतिदिन विलम्ब से विद्यालय आता है, तो उपयुक्त होगा ? उसे कक्षा से निष्कासित कर दिया जाये प्रधानाचार्य से उसकी शिकायत की जाये छात्रों के सामने उसे दण्डित किया जाये उसके कारणों का पता लगाया जाये 163 / 352 आप अपने बच्चे का प्रवेश ऐसी संस्था में करने का प्रयत्न करेंगी जिसमें ? समृद्ध व्यक्तियों के बच्चे पढ़ते हों नकल करके पास होने की सुविधा हो कठोर अनुशासन हो छात्र के चतुर्मुखी विकास पर ध्यान दिया जाता हो 164 / 352 सृजनशील बालकों का लक्षण है ? समस्याओं के प्रति सजगत का अभाव गतिशील चिंतन का अभाव अनमनीयता जिज्ञासा 165 / 352 विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराई जानी चाहिए ? विशेष विद्यालय में विशेष शिक्षकों द्वारा विशेष विद्यालय में विशेष बच्चों के लिए विकसित पद्धतियों द्वारा विशेष विद्यालय में अन्य सामान्य बच्चों के साथ 166 / 352 शिक्षा मनोविज्ञान का क्षेत्र है ? व्यापक विस्तृत संकुचित वृहत 167 / 352 शिक्षण अभिरुचि का एक महत्वपूर्ण पहलू यह भी है ? शिक्षण को छात्र उन्मुख बनाने की क्षमता छात्रों की क्रियाशीलता पर अंकुश लगाने की क्षमता शिक्षण को रोजगार उन्मुख बनाने की क्षमता ये सभी 168 / 352 निम्नलिखित में किस छात्र को आप मेघावी छात्र मानते हैं ? जिसकी स्मरण शक्ति अच्छी हो जो आगे की सीट पर बैठता जो जिज्ञासु हो जो कक्षा के अन्य छात्रों से श्रेठ हो 169 / 352 निम्न में से कौन-सा व्यवहार भावनात्मक बाधा को प्रदर्शित नहीं करता है ? कमजोरों को डराने वाला बाल अपराध स्वालीनता भगोड़ापन 170 / 352 छात्रों को प्रभावित करने का सरल उपाय है ? अपने आचरण को आदर्श रखकर प्रधानाचार्य का सहयोग लेकर अपनी विद्वत्ता का प्रदर्शन करके उनको भयभीत करके 171 / 352 मनोविज्ञान के अनुसार निम्न विधि काम में लाइ जा सकती है ? मनोनाटकीय विधि उपरोक्त सभी अनैदेशिक विधि समाज नाटकीय विधि 172 / 352 मूल प्रवृत्तियों में जिसका वर्गीकरण मौलिक और सर्वमान्य है, वह है ? वैलेंटीन जेम्स मैक्डूगल ड्रेवर 173 / 352 असंगठित घर से आनेवाला बच्चा सबसे अधिक कठिनाई का अनुभव करेगा ? नियोजित निर्देश में स्वतंत्र अध्ययन में सुनिर्मित पाठों में अभ्यास पुस्तिकाओं में 174 / 352 आपके अनुसार प्रभावी संप्रेषण संभव हो सकता है ? आपके उचित शब्द प्रयोग से जोर से बोलकर श्रोता के स्तर को जानकर आपके विस्तृत ज्ञान से 175 / 352 अच्छे नेता का महत्वपूर्ण कार्य है ? अपने पद को यथावत बनाए रखना नीति निर्माण व योजना बनाकर प्रयास करना अधिकतम धन कमाना सभी कार्य स्वयं करना 176 / 352 सीखने का सूझ के सिद्धांत में किस जानवर पर प्रयोग किया गया ? कुत्ते पर चिम्पैंजी पर बिल्ली पर बंदर पर 177 / 352 निम्न में से कौन प्याजे के अनुसार बौद्धिक विकास का निर्धारक तत्व नहीं है ? सन्तुलनीकरण सामाजिक संचरण अनुभव इनमें से कोई नहीं 178 / 352 गिलफोर्ड ने अभिसारी चिन्तन पद का प्रयोग किसके समान अर्थ में किया ? इनमें से कोई नहीं बुद्धि एवं सृजनात्मकता बुद्धि सृजनात्मकता 179 / 352 सामूहिक-चेतना से अभिप्राय है ? जो लोग प्रायः सोचते एवं महसूस करते हैं जनता के समान हितों की चेतना समाज के प्रति परिणाम की सजगता सर्वोच्च सत्ता के विषय में प्रकाश डालना 180 / 352 प्रेरणा लक्ष्योन्मुखी बनाने के साथ-साथ क्या मुक्त करती है ? अभिमान से शक्ति से तनाव से ज्ञान से 181 / 352 विकलांगों की शिक्षा भी सामान्य बच्चों के साथ होनी चाहिए क्योंकि ? वे सहानुभूति के पात्र हैं वे किस्मत के मारे हैं उनके लिए अलग व्यवस्था संभव नहीं हो सकती उनमें सामान्य जीवन जीने का साहस आता है 182 / 352 ग्रामीण क्षेत्र में माध्यमिक शिक्षा लेने के लिए छात्रों की कठिनाई है ? उपर्युक्त सभी माता-पिता यह नहीं चाहते हैं कि उनकी बेटी सह-शिक्षा वाले विद्यालय में पढ़े माता-पिता की निर्धनता कृषि और गृह-कार्यों में छात्रों द्वारा सहायता 183 / 352 बालक जन्मजात क्रियाशील होता है इसलिए उसे प्रेरित करना चाहिए ? खेलों के लिए ज्ञानर्जन के लिए रचनात्मक कार्यों के लिए शारीरिक विकास के लिए 184 / 352 विद्यार्थियों में नेतृत्व के गुणों का विकास इसलिए किया जाता है, क्योंकि वे ? भविष्य में नेता बन सकें जनता को मूर्ख बना सकें मित्रता की भावना बढ़ा सकें व्यक्तित्व का विकास कर सकें 185 / 352 शिशु शिक्षा के संबंध में आप की राय है ? इनमें से कोई नहीं शिशु शिक्षा छात्रावास में उत्तम होगी स्त्रियां ही शिशुओं की अच्छी शिक्षक हो सकती हैं शिशु शिक्षा की जिम्मेदारी माँ के ऊपर होनी चाहिए 186 / 352 बालक के समाजीकरण का प्राथमिक घटक है ? परिवार क्रीड़ा स्थल विद्यालय राजनीतिक दाल 187 / 352 किसी समाजिक परिस्थिति में क्या घटित होने वाला है, इस तथ्य की जानकारी होती है ? अन्तरप्रक्रिया संज्ञान परिस्थिति विशेष संबंधी संज्ञान सामाजिक संज्ञान मानवीय संज्ञान 188 / 352 यदि आप कोई त्रुटि करते हैं, तो आप ? दोबारा त्रुटि नहीं करेंगे अपनी त्रुटि स्वीकार कर क्षमा मांग लेंगे अन्य लोगों के दबाव में त्रुटि स्वीकार करेंगे उसकी परवाह नहीं करेंगे 189 / 352 डिसलेक्सिया संबंधित है ? व्यावहारिक विकार से गणितीय विकार से मानसिक विकार से पठन विकार से 190 / 352 जब एक विद्यार्थी असफल होता है तो समझा जाता है कि ? यह वैयक्तिक असफलता है पाठ्यपुस्तकें असफलता है शिक्षक असफल है पद्धति असफल है 191 / 352 आजकल लोग जितना परिश्रम करते हैं उससे अधिक वेतन चाहते हैं, मेरी राय में यह आर्थिक प्रगति का संकेत है आर्थिक दृष्टिकोण से समय की मांग है सामाजिक अन्याय है मनुष्य का स्वभाव है 192 / 352 निम्नलिखित में से कौन-सी बात शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ा सकती है ? सहायक पाठ्यपुस्तकों द्वारा सेवाकालीन अध्यापक प्रशिक्षण नैदानिक व उपचारी शिक्षण एक घण्टे का कार्यकाल बढ़ाकर 193 / 352 विद्यालयों में बढ़ती अनुशासनहीनता का मुख्य कारण है ? अभिभावकों का हस्तक्षेप राजनैतिक हस्तक्षेप छात्र संघ का प्रभाव सही मार्गदर्शन का अभाव 194 / 352 सामुदायिक स्कूल के लिए निम्नलिखित में से क्या सर्वाधिक समुचित है ? स्कूल के क्रियाकलाप में व्यस्त रहना समाज का नेतृत्व करना सामाजिक जीवन का केंद्र होना समाज से सम्मान प्राप्त करना 195 / 352 निम्नांकित में खेल पर आधारित शिक्षण विधि नहीं है ? माण्टेसरी विधि व्याख्यान विधि किण्डरगार्टन विधि डाल्टन विधि 196 / 352 6 से 10 वर्ष की अवस्था में बालक रूचि लेना प्रारम्भ करते हैं ? विद्यालय में मानव में धर्म में इनमें से कोई नहीं 197 / 352 आपकी कक्षा में एक छात्र देर से आता है, आप ? कारण जानने की चेष्टा करेंगे उसके अभिभावक को सूचित करेंगे उस पर कोई ध्यान नहीं देंगे उसे दंड देंगे 198 / 352 मनोविज्ञान को व्यवहार का विज्ञान कहा ? गैरिसन ने वाटसन ने वुडवर्थ ने वोरिंग ने 199 / 352 कक्षा में विद्यार्थियों की रूचि बनाए रखने के लिए एक शिक्षक को उचित है ? प्रश्न पूछना कहानी कहना श्यामपट्ट का प्रयोग चर्चा करना 200 / 352 बच्चों के लिए सबसे उत्तम शिक्षक वह है जो स्वयं बालक जैसा हो। " यह कथन किसका है ? रूसो जॉन लाक अरस्तु मेन्केन 201 / 352 प्रदूषण की समस्या प्रभावी ढंग से हल करने के लिए ? कड़े कानून बनाने चाहिए लोगों को जागरूक बनाना चाहिए विदेशी मदद लेनी चाहिए इस क्षेत्र में अधिक धन खर्च करना चाहिए 202 / 352 एक सफल अध्यापक के लिए आवश्यक है ? छात्रों की सभी बातें मानता हो वह देखने में सुंदर हो मीठी भाषा बोलता हो छात्रों को भली प्रकार विषय ज्ञान देता हो 203 / 352 निम्न में से अधिगम की विधि है ? करके सीखना अवलोकन विधि सुप्त अधिगम व सामूहिक विधि उपरोक्त सभी 204 / 352 चरित्र का विकास होता है ? बर्ताव एवं व्यवहार द्वारा ये सभी नैतिकता द्वारा इच्छाशक्ति द्वारा 205 / 352 अध्यापक प्रवेश परीक्षा देने का आपका मुख्य उद्देश्य है ? प्रतियोगी परीक्षा का अभ्यास करना समय पास करना नौकरी पाने का प्रयास अध्यापन कार्य के प्रति रूचि 206 / 352 यदि कोई विद्यार्थी आपका सम्मान नहीं करता है तो आप ? परीक्षा में कम अंक देंगे उसकी उपेक्षा करेंगे उसे डांटेंगे इनमें से कोई नहीं 207 / 352 वह खेल जिसमें बालक स्वयं कुछ बनाता है ? स्वतंत्र इनमें से कोई नहीं रचनात्मक काल्पनिक 208 / 352 कक्षा में आप कैसे प्रश्न करना पसंद करेंगे ? जिनका उत्तर सभी छात्र दे सकें जिनका उत्तर शायद ही कोई छात्र दे सके जिनका उत्तर देने के लिए छात्रों को कुछ सोचना पड़े जिनका उत्तर कोई भी छात्र न दे सके 209 / 352 अनौपचारिक शिक्षा किनके लिए है ? उन बच्चों के लिए जो कहीं कोई काम कर रहे हैं जो शिक्षा पूरी करने से पहले स्कूल छोड़ चुके हों उन बच्चों के लिए जो स्कूल नहीं जाते ये सभी 210 / 352 अध्यापक के आत्मविश्वास के लिए क्या आवश्यक है ? उसके विषय पर उसकी पकड़ उसका सामाजिक होना उसका अमीर होना उसका सामाजिक होना 211 / 352 आप जानते हैं कि सही बात कहने से परेशानियां आती हैं तो ? जिसको जैसा प्रिय लगे वही कहना चाहिए भी सही बात करते रहना चाहिए किसी को कोई राय नहीं देनी चाहिए अवसर देखकर ही कोई बात कहनी चाहिए 212 / 352 निःशुल्क और अनिवार्य प्राइमरी शिक्षा लागू होने के फलस्वरूप ? ये सभी बालकों में साक्षरता बढ़ी है देश में साक्षरता बढ़ी है ग्रामीण क्षेत्रों में साक्षरता बढ़ी है 213 / 352 शिक्षण का सत्तावादी स्तर है ? अनुभव केंद्रित प्रधानाध्यापक केंद्रित शिक्षक केंद्रित छात्र केन्द्रित 214 / 352 शिक्षक का प्राथमिक दायित्व क्या है ? उत्कृष्ट शिक्षण पाठ्यक्रम समाप्त करना लचीलापन अनुशासन 215 / 352 समायोजन से तात्पर्य स्वयं का विभिन्न परिस्थितियों में अनुकूलन करना है ताकि सन्तुष्ट किया जा सके ? आवश्यकताओं को दूसरों को प्रेरकों को उद्देश्यों को 216 / 352 जटिल बालक के लक्षण है ? परोपकार व सहयोग की भावना रखना माता-पिता का मानसिक असंतुलन विशेष प्रकार की शारीरिक रचना सूक्ष्म चिंतन की ओर रूचि रखना 217 / 352 यदि कोई विद्यार्थी आपकी कक्षा में उत्तर नहीं दे पाते तो आप ? आसान प्रश्न पूछेंगे किसी अन्य विद्यार्थी से उत्तर देने के लिए कहेंगे उसे बैठ जाने के लिए कहेंगे उसे दंड देंगे 218 / 352 यदि छात्र पाठ्यक्रम में रूचि नहीं ले रहे हैं तो आप क्या करना पसंद करेंगें ? स्वयं शिक्षण में रूचि लेंगें रूचि लेने वाले छात्रों का उदाहरण देंगें शिक्षण को रोचक बनायेंगें अरुचि का कारण जानने का प्रयास करेंगें 219 / 352 में से कौन-सा बच्चे की सामाजिक-मनोवैज्ञानिक आवश्यकतओं के साथ संबद्ध नहीं है ? सान्निध्य की आवश्यकता सामाजिक अनुमोदन अथवा सराहना की आवश्यकता संवेगात्मक सुरक्षा की आवश्यकता शरीर से अपशिष्ट पदार्थों का नियमित रूप से बाहर निकलना 220 / 352 प्रतिभाशाली बालकों की शिक्षण विधि है ? सम्पन्नीकरण उपरोक्त सभी गतिवर्द्धन विशिष्ठ कक्षाएँ 221 / 352 कौन-सा सम्प्रत्यय व्यक्ति/पशु के लक्ष्योन्मुखी व्यवहार को अभिव्यक्त करता है ? संबंध प्रेरणा क्षमता स्वात्मीकरण 222 / 352 शिक्षण की समस्याओं को हल करने का दायित्व किसका है ? शिक्षाविदों का शिक्षकों का प्रधानाचार्य का सरकार का 223 / 352 जटिल बालकों के दो प्रकार किस विद्वान द्वारा बताए गए हैं ? इनमें से कोई नहीं फ्रायड द्वारा स्किनर द्वारा बर्ट द्वारा 224 / 352 समाज में प्रतिष्ठा का आधार धन होता है, यह ? असत्य है अज्ञात है पूर्ण सत्य है आंशिक सत्य है 225 / 352 प्रयोजनवाद ने किसे जन्म दिया ? बेसिक शिक्षा प्रोजेक्ट विधि व्यावसायिक शिक्षा शिक्षा की खेल विधि 226 / 352 शिक्षा मनोविज्ञान का केंद्र है ? शिक्षक पुस्तक पाठ्यक्रम बालक 227 / 352 लड़कियों में बाह्य परिवर्तन किस अवस्था में होने लगते हैं ? किशोरावस्था बाल्यावस्था प्रौढ़ावस्था शैशवावस्था 228 / 352 शिक्षा में प्रयोजनवाद की विचाधारा का प्रवर्तक कौन था ? किलपैट्रिक जॉन डीवी विलियम जेम्स पेस्टालॉजी 229 / 352 अन्धे बच्चों को पढ़ाने वाले अध्यापकों की ट्रेंनिंग देने वाला स्कूल कहाँ है ? भोपाल चण्डीगढ़ देहरादून भुवनेश्वर 230 / 352 जिन इच्छाओं की पूर्ति नहीं होती, उनका भण्डारगृह निम्न में से कौन-सा है ? इदम् परम अहम् इदम् एवं अहम् अहम् 231 / 352 निरंतर शिक्षा के पतन के लिए दोषी है ? अराजकता एवं अनुशासनहीनता अभिभावकीय उदासीनता राजनीतिक हस्तक्षेप अध्यापकों में लुप्त होती कर्त्तव्य-निष्ठां 232 / 352 डिस्लेकिस्या संबंधित है ? व्यावहारिक विकार से पठन विकार से मानसिक विकार से गणितीय विकार से 233 / 352 कक्षा के भौतिक वातावरण को बेहतर बनाने के लिए निम्न में से किसे महत्व दिया जाना चाहिए ? उपरोक्त दोनों वायु प्रदूषण पर नियंत्रण ध्वनि प्रदूषण पर रोकथाम इनमें से कोई नहीं 234 / 352 यदि कोई आपकी नेक सलाह नहीं मानता है, तो आप ? एक बार पुनः समझाने का प्रयास करेंगे डांट कर भगा देंगे शांत हो जायेंगे उससे नाराज होंगे 235 / 352 सुधारात्मक शिक्षण उपगोगी है ? अभिभावकों के लिए असमान्य बालकों के लिए अध्यापकों के लिए सामान्य बालकों के लिए 236 / 352 अधिगम का मुख्य नियम है ? आत्मीकरण बहुप्रतिक्रिया मनोवृत्ति तत्परता 237 / 352 बच्चों में आपसमायोजना और कुंठा तब उतपन्न होता है, जब ? वे परीक्षा में पास नहीं हो पाते उनकी मनोवैज्ञानिक या भौतिक आवश्यकताओं की उपेक्षा की जाती है उनके माँ-बाप उन्हें अत्यधिक प्यार-दुलार देते हैं उन्हें पाठशाला नहीं भेजा जाता 238 / 352 शिक्षा मनोविज्ञान का प्रमुख केंद्र बिंदु है ? व्यवहार संबंधी छोटी-छोटी समस्याएँ अधिगम कठिनाइयों की पहचान करना तथा उनका उचार करना मस्तिष्क एवं अन्य व्यवहार संबंधी जैविक क्रियाओं में संबंध तीव्र संवेगात्मक समस्याएं 239 / 352 एक शिक्षक के रूप में आप शिक्षण-कार्य के आलावा अपनी रूचि के अनुसार अन्य कार्य करना ? अपमान समझेंगे इनमें से कोई नहीं पसंद करेंगे पसंद नहीं करेंगे 240 / 352 व्यक्तित्व एवं बुद्धि में वंशानुक्रम की ? अपूर्वानुमेय भूमिका है नाममात्र की भूमिका है आकर्षक भूमिका है महत्वपूर्ण भूमिका है 241 / 352 अच्छे छात्रों को प्रोत्साहन देने के लिए ? उनकी प्रशंसा की जाए उनसे मैत्रीपूर्ण व्यवहार किया जाये उन्हें कक्षा में दायित्वपूर्ण कार्य दिया जाये उपरोक्त सभी 242 / 352 अतिक्रियाशील विद्यार्थियों के लिए आवश्यक है कि ? कक्षा में उन पर अधिक ध्यान दिया जाए उनके लिए विशेष अध्यापक हो उनके लिए विशेष पाठ्यक्रम हो उनके लिए अलग कक्षा हो 243 / 352 शैक्षिक प्रौद्योगिकी शिक्षक की सहायता करती है ? शिक्षण प्रभावी बनाने में कालांश पूरा करने में काम बढ़ाने में मनोरंजन करने में 244 / 352 शिक्षक का दायित्व है ? केवल विद्यालय के प्रति विद्यालय एवं समाज के प्रति केवल स्वयं के प्रति इनमें से कोई नहीं 245 / 352 शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने के लिए निम्नलिखित में से क्या आबश्यक है ? पाठ्य-पुस्तक का सतत मूल्यांकन छात्रों का सतत मूल्यांकन अध्यापकों का उच्च वेतन पाठ्यक्रम में संशोधन 246 / 352 जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक है ? अधिक धन का होना भाग्यशाली होना अधिकारी के घर में जन्म लेना परिस्थितियों से अच्छा समायोजन 247 / 352 अध्यापक व्यवसाय में जाना चाहता हूँ/चाहती हूँ, क्योंकि यह व्यवसाय प्रदान करता है ? प्रशंसा सम्मान आराम मानसिक शांति 248 / 352 बच्चे के लिए सबसे महत्वपूर्ण अनौपचारिक अध्यापक है ? उसका पिता उसकी माँ उसके साथ उसके भाई-बहन 249 / 352 प्रभावी तथा सफल नेतृत्व का आधार क्या होना चाहिए ? प्रशंसा समूह की सेवा समूचे समूह का कल्याण व्यक्तिगत रूचि 250 / 352 विद्यार्थियों को विद्यालय में खेलना क्यों उचित है ? यह उन्हें शारीरिक रूप से सशक्त बनाएगा यह शिक्षकों के लिए काम आसान करेगा यह समय बिताने में सहायक होगा यह सहयोग एवं शारीरिक संतुलन का विकास करेगा 251 / 352 जब छात्र अध्यापक द्वारा पूछे गए प्रश्नों का लिखित या मौखिक उत्तर देते हैं तो ? इससे अध्यापक की कमियों का पता चलता है ये सभी इससे उद्देश्य प्राप्ति करने में सहायता मिलती है इससे छात्रों की कमजोरियों का पता चलता है 252 / 352 संवेगात्मक स्थिरता का लक्षण है ? समायोजित भीरु झगड़ालू विनोदी 253 / 352 आप देश की दिशा बदलने में किसकी भूमिका महत्वपूर्ण मानते हैं ? उच्च विद्यालयों के शिक्षकों की शिक्षक केवल पढ़ा सकता है शिक्षक तो केवल छात्रों की दिशा बदल सकता है शिक्षकों के रचनात्मक कार्यों की 254 / 352 शिक्षक के कार्यों का सही मूल्यांकन होता है ? प्रधानाचार्य द्वारा अधिकारीयों द्वारा छात्रों द्वारा अभिभावकों द्वारा 255 / 352 शिक्षक का बर्ताव होना चाहिए ? प्रशासनात्मक आदर्शवादी शिक्षाप्रद निदेशात्मक 256 / 352 आपके विद्यालय में वार्षिकोत्सव हो रहा है, उस समय आप ? वार्षिकोत्सव में भाग लेंगी विद्यालय आकर उत्सव देखेंगी घर पर रूककर कार्य करेंगी धन और समय की बर्बादी मानकर आलोचना करेंगी 257 / 352 स्कूल से भागने वाले बच्चों को आप ? छोटा-मोटा काम करने की सलाह देंगे भागने के कारणों को जानकार उन्हें दूर करेंगे कोई ध्यान नहीं देंगे समझा-बुझाकर स्कूल जाने के लिए प्रेरित करेंगे 258 / 352 कक्षा में एकाकी रहने वाले छात्र के साथ आपका अपेक्षित व्यवहार होगा ? उपेक्षित एवं अंतर्मुखी तिरस्कार एवं वितृष्णा से परिपूर्ण स्नेह एवं उत्साह से परिपूर्ण निंदनीय एवं प्र्ताडनापूर्ण 259 / 352 प्रतिदिन विलम्ब से आने वाली छात्रा को आप ? उसकी शिकायत प्रधानाचार्य से करेंगी नाम काट कर विद्यालय से निकाल देंगी कारणों का पता लगा कर उसे नियमित बनाने का प्रयास करेंगी कठोर दण्ड प्रस्तावित करेंगी 260 / 352 आप एक अध्यापक हैं, आपकी सहयोगी अध्यापिका के साथ आपका व्यवहार होगा ? विशेष सामान्य कठोर अनिश्चित 261 / 352 अच्छा अध्यापक वह है जो ? अपने-विद्यार्थियों से सच्ची लगन रखता हो मेघावी व परिश्रमी हो सादा जीवन व्यतीत करता हो अपने विषय में प्रवीण हो 262 / 352 विशेष रूप से जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा का प्रबंध होना चाहिए ? विशेष विद्यालय में विशेष शिक्षकों द्वारा विशेष विद्यालय में विशेष विद्यालयों में विशेष के लिए विकसित विधियों द्वारा दूसरे सामान्य बच्चों के साथ 263 / 352 मानसिक दृष्टि से पिछड़े बच्चे आमतौर से अधिक ? अनुशासनहीन होते हैं शक्तिशाली होते हैं संवेदनशील होते हैं निष्ठावान होते हैं 264 / 352 बुनियादी स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा देना बेहतर है, क्योंकि यह ? अधिगम को सरल बनाएगा बौद्धिक विकास में सहायता करेगा बच्चों में आत्मविश्वास का विकास करेगा प्राकृतिक वातावरण में बच्चों को सीखने में सहायता करेगा 265 / 352 बहरों के लिए शिक्षा व्यवस्था क्षेत्र में किसका नाम उल्लेखनीय है ? एनी बेसेंट विलियम जोन्स हेलन केलर मेरिया मॉन्टेसरी 266 / 352 निम्नलिखित में अध्येता के लिए सूचना-प्रसारण का सर्वोत्तम साधन कौन-सा है ? माध्यम शिक्षक संवाद अधिगम संवेष्टन 267 / 352 छात्रों के मूल्यांकन की सर्वश्रेष्ठ विधि है ? सत्रांत में ली जाने वाली वस्तुनिष्ठ परीक्षा छात्रों के संचयी अभिलेख आधारीय मूल्यांकन प्रक्रिया सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन इनमें से कोई नहीं 268 / 352 बालक का समाजीकरण निम्नलिखित तकनीकी से निर्धारित होता है ? निरीक्षण तकनीक समाजनीति तकनीक जीवनवृत्त अध्ययन तकनीक साक्षात्कार तकनीक 269 / 352 किस मनोवैज्ञानिक का कहना है कि सभी बालक जन्म के समय समान होते हैं ? वाटसन मैक्डूगल क्लर्क और बीर्च क्रो और क्रो 270 / 352 आपकी दृष्टि में छात्रों का अधिकतम मानसिक विकास होगा ? सांस्कृतिक गतिविधियों द्वारा अच्छे साहित्य द्वारा मानसिक कार्यों के उचित वातावरण द्वारा शारीरिक परिश्रम द्वारा 271 / 352 रक्षा तंत्र बहुत सहायता करता है ? अजनबियों से निपटने में हिंसा से निपटने में दबाव से निपटने में थकान से निपटने में 272 / 352 यदि आप शिक्षा में सुधार लाना चाहते हैं, तो कहाँ से शुरू करेंगें ? ये सभी माध्यमिक स्तर पर स्नातक स्तर पर प्राथमिक स्तर पर 273 / 352 निम्न कक्षाओं में शिक्षण की खेल विधि आधारित है ? शारीरिक शिक्षा कार्यक्रमों के सिद्धांत पर शिक्षण की विधियों के सिद्धांत पर विकास एवं वृद्धि के मनोवैज्ञानिक सिद्धांत पर शिक्षण की विधियों के सिद्धांत पर 274 / 352 भारत की विशाल जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए दूरस्थ शिक्षा की योजना आपके विचार से ? शिक्षा प्रसार का अच्छा प्रयास है घर बैठे ही पाठ्य सामग्री प्राप्त हो जाती है काम खर्चीली है छात्रों को प्रतिदिन विद्यालय नहीं जाना पड़ता है 275 / 352 छात्रों के व्यक्तित्व को मापने और परामर्श देने के लिए जिस पद्धति का प्रयोग किया जाता है ? सैद्धान्तिक पद्धति प्रयोगात्मक पद्धति साक्षात्कार विधि निरीक्षणात्मक पद्धति 276 / 352 निम्न में से कौन शिक्षण शिक्षण-अधिगम का स्तर नहीं है ? समज स्तर स्मृति स्तर चिंतनशील स्तर विभेदीकरण स्तर 277 / 352 सिसरो के व्यक्तित्व संबंधी मत को निम्न में से किस मत के तहत रखा जा सकता है ? प्राचीन मत आधुनिक मत मध्यकालीन मत इनमें से कोई नहीं 278 / 352 एक समूह की बनावट का अध्ययन करने में प्रयुक्त होती है ? व्यक्ति इतिहास विधि समाजमिति विधि प्रश्नावली विधि साक्षात्कार विधि 279 / 352 वह अवस्था जब बच्चा तार्किक रूप से वस्तुओं व घटनाओं के विषय में चिंतन प्रारंभ करता हैं, कौन-सा है ? संवेदी-प्रेरक अवस्था औपचारिक-संक्रियात्मक अवस्था पूर्व-संक्रियात्मक अवस्था मूर्त-संक्रियात्मक अवस्था 280 / 352 विद्यार्थियों के अच्छा मानसिक स्वास्थ्य को बनाये रखने के लिए निम्न में से कौन-सा तरीका अधिक महत्वपूर्ण है ? रुचियों की भिन्नता सहशैक्षिक क्रियाओं का प्रावधान अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता अध्यापक की भूमिका एवं विद्यालयी वातावरण 281 / 352 यदि कोई शिशु अपने साथी को मार्ट-पीटता है, तो आप ? कारण की पृष्ठभूमि को समझकर ऐसा प्रयास करेंगी कि वह भविष्य में ऐसा न करे उसे दण्ड देंगी उसे मारने पीटने से मना करेंगी उसकी शिकायत उसके अभिभवकों से करेंगी 282 / 352 आपकी कक्षा के कुछ छात्र समाज सेवा से जी चुराते हैं, एक शिक्षक के प्रति आप क्या करेंगे ? आप उनकी उपेक्षा करेंगे उनसे कुछ न कहेंगे उनको आप दंड देंगे आप उनको शारीरिक श्रम करने की प्रेरणा देंगे 283 / 352 बालक को आनन्ददायक सरल कहानियों द्वारा नैतिक शिक्षा प्रदान करनी चाहिए यह कथन है ? पियाजे का ब्रूनर का कोलेसेनिक का स्ट्रेंग का 284 / 352 एक शिक्षक के लिए सबसे महत्वपूर्ण क्या है ? एक सुवक्ता होना विद्यार्थियों की कठिनाइयों को दूर करना कक्षा में अनुशासन बनाए रखना कक्षा में समयानुवर्ती होना 285 / 352 निम्नलिखित में कौन-सा बुद्धि का लक्षण नहीं है ?